राजगढ़ः तेज रफ्तार कू्रजर वाहन पलटा, एक महिला की मौत पांच से अधिक घायल
राजगढ़, 13 मई(हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग- 52 पर खिलचीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम रुगनाथपुरा जोड़ के नजदीक तेज रफ्तार क्रूजर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पांच से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें गंभीर रुप से घायल बच्चों को भोपाल रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित रुगनाथपुरा जोड़ के समीप तेज रफ्तार क्रूजर वाहन क्रमांक एमपी 39 बीबी 1179 अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे में वाहन में सवार कृष्णाबाई (35) पत्नी लक्ष्मणसिंह भिलाला निवासी गोविंदपुरा मधुसूदनगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पांच से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें गंभीर घायल बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद भोपाल रेफर किया गया है। बताया गया है कि वाहन में एक ही परिवार के लोग सवार थे जो मानता का कार्यक्रम करने के बाद गांव लौट रहे थे तभी रुगनाथपुरा जोड़ के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।