राजगढ़ः बोलरो वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक महिला की मौत दो घायल
राजगढ़, 6 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर टोलानाका के आगे स्थित वर्मा पेट्रोलपंप के सामने तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई वहीं बाइक चालक और एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार हाइवे-52 स्थित पेट्रोलपंप के सामने ब्यावरा तरफ से जा रहे तेज रफ्तार बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 09 बीसी 9529 ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 50 वर्षीय नारायणीबाई पति हरंचद गुर्जर निवासी माना राजस्थान की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक चालक जगदीश (35) पुत्र दयाराम गुर्जर और कृष्णाबाई (40) पत्नी होकमसिंह गुर्जर निवासी बालापुरा थाना राजगढ़ को गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने दयाराम पुत्र बलराम गुर्जर निवासी बालापुरा की रिपोर्ट पर बोलेरो चालक के खिलाफ धारा 106(1), 281,125(क) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।