“एक पेड़ मां के नाम” अभियान से सभी लोग जुड़े : राज्य मंत्री गौर
भोपाल, 28 जुलाई (हि.स.)। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने नागरिकों से “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से जुड़ने का आग्रह किया है। राज्य मंत्री गौर ने रविवार को विक्रम स्कूल परिसर बीएचईएल में पौध-रोपण किया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री गौर ने नागरिकों से पेड़ लगाने और पेड़ों की सुरक्षा करने का आग्रह किया। इस मौके पर पार्षद शिवलाल मकोरिया, पूर्व विधायक कैलाश जाटव, किशन बंजारा और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।