आगरमालवाः खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत, गांव में तनाव का माहौल
आगरमालवा, 01 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले के समीपस्थ ग्राम सिरपोई में एक मामूली आपत्तिजनक टिप्पणी ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। पिता और पुत्र द्वारा किए गए जानलेवा हमले में एक अधेड़ व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया, जिसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया।
जानकारी के अनुसार ग्राम सिरपोई निवासी जुझारसिंह पुत्र परथी सिंह (उम्र लगभग 50 वर्ष) ने बुधवार को गांव के ही दरबार पुत्र पदम सिंह, उसके पुत्र प्रवीण तथा एक अन्य पप्पू नामक व्यक्ति को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इस टिप्पणी से आक्रोशित होकर तीनों ने जुझारसिंह पर पत्थर, कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया। हमले में जुझारसिंह को सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। परिजन तत्काल उसे उपचार के लिए आगरमालवा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे उज्जैन रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान गुरुवार को जुझारसिंह ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मुख्य आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया गया वही एक अन्य आरोपी पप्पूसिंह फरार है जिसकी तलाश जारी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया। मृतक की मौत की खबर गांव पहुंचते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पिपलोनकलां पुलिस चौकी प्रभारी अजय जाट, बड़ी संख्या में पुलिस बल तथा तहसीलदार सीताराम परमार मौके पर पहुंचे। पुलिस सुरक्षा और प्रशासनिक निगरानी में मृतक का दाह संस्कार कराया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा

