राजगढ़ः पिकअप से टकराई बाइक, एक व्यक्ति की मौत, महिला घायल

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः पिकअप से टकराई बाइक, एक व्यक्ति की मौत, महिला घायल


राजगढ़, 18 सितम्बर (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर चद्दरों से भरी पिकअप से पीछे से बाइक टकरा गई, हादसे में बाइक चालक व्यक्ति को चद्दरों से गर्दन में गंभीर चोट लगी, जिससे वह गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं पीछे बैठी उसकी काकी गंभीर रुप से घायल हो गई, जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और अज्ञात चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार राजगढ़- करेड़ी रोड़ पर शिवधाम काॅलोनी के समीप चद्दरों से भरी पिकअप क्रमांक एमपी 09 जीजी 8493 के चालक ने वाहन को अचानक मोड़ दिया, जिससे पीछे जा रहा बाइक चालक चद्दरों से टकराकर गिर गया।

हादसे में बाइक चालक रमेशचंद्र(49) पुत्र बालूसिंह सेन निवासी गुराड़िया की गर्दन में चद्दरों की गंभीर चोट लगी और वह गिर गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई वहीं पीछे बैठी उसकी काकी कलाबाई पत्नी बीरम सेन को मुंह में गंभीर चोटें लगी, जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। बताया गया है बाइक चालक रमेशचंद्र आधारकार्ड अपडेट करवा कर राजगढ़ से अपने गांव गुराड़िया जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मौके से फरार चालक के खिलाफ धारा 281, 125(ए), 106(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story