लोकसभा चुनावः ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में तीसरे दिन एक नामांकन दाखिल

लोकसभा चुनावः ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में तीसरे दिन एक नामांकन दाखिल
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनावः ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में तीसरे दिन एक नामांकन दाखिल


- अब तक कुल छह उम्मीदवारों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र

ग्वालियर, 16 अप्रैल (हि.स.)। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में अब तक छह उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। गत 12 अप्रैल से शुरू हुई नामांगन प्रक्रिया के तीसरे दिन मंगलवार को एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान को सौंपा। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को उमा कॉलोनी लक्ष्मीगंज लश्कर निवासी प्रवीण पाठक ने इंडियन नेशनल काँग्रेस के प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।

नामांकन के लिए अब दो दिन शेष बचे हैं। अभ्यर्थी अथवा उनके प्रस्तावक 18 व 19 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे। शासकीय अवकाश होने की वजह से 17 अप्रैल को नामांकन का सिलसिला बंद रहेगा। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 20 अप्रैल को होगी। 22 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी दिवसों में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक यह कार्यवाही संपादित होगी। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी। ज्ञात हो ग्वालियर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर न्यायालय कक्ष में बनाए गए रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story