मुरैना : एक माह के स्वान को बोरवेल से रेस्क्यू कर बाहर निकाला
मुरैना, 28 नवंबर (हि.स.)। मुरैना पुलिस क्वाटर परिसर में निर्मित बोरवेल के बगल से बनी सुरंग में एक माह के स्वान (कुत्ता) शावक को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। डाक्टरों की टीम स्वान का इलाज कर रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को पुलिस क्वाटर परिसर में एक माह का स्वान बोरवेल के नजदीक सुरंग में गिर गया था। सूचना मिलते ही पुलिस, नगरीय निकाय तथा पशु प्रेमी मौके पर पहुंचे। इसके बाद बीती शाम से आरंभ रेस्क्यू गुरुवार की शाम को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सकुशल स्वान निकाल लिया गया।
दूसरी बार रेस्क्यू मुरैना जिले में बीते 10 वर्षों के दौरान बोरवेल की घटना पर दूसरी बार रेस्क्यू हो रहा है इससे पहले ग्रामीण क्षेत्र में बालक के गिरने से पुलिस प्रशासन ने किया था रेस्क्यू।
करीब 35 फीट की गहराई में है स्वान, पुलिस ने गहरी खुदाई के लिये पोकलैन मशीन लगाई थीं। लगभग 35 फीट गहराई में फंसा था।
इस संबंध में पुलिस लाइन निरीक्षक कनक सिंह चौहान का कहना है कि बोरवेल बंद था, लेकिन बरसात में उसी के नजदीक सुरंग बन गई। जिसमें स्वान गिर पड़ा। जिला प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर स्वान को निकाल लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।