राजगढ़ः दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल

राजगढ़, 5 अप्रैल (हि.स.)। राजगढ़- खुजनेर रोड़ पर ग्राम कुंडीबे जोड़ के नजदीक शनिवार दोपहर तेज रफ्तार दो बाइकें आमने-सामने से भिड़ गई, हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार राजगढ़- खुजनेर रोड़ पर ग्राम कुंडीबे जोड़ के नजदीक तेज रफ्तार दो बाइकें आमने- सामने से भिड़ गई। हादसे में एक बाइक पर सवार रामलाल (62)उमरावजी मालवीय निवासी करेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं प्रभूलाल पुत्र धूलजी माली निवासी करेड़ी को गंभीर चोटें लगी वहीं दूसरी बाइक पर सवार अजहर पुत्र सफीक निवासी पुरा राजगढ़ गंभीर रुप से घायल हो गया, जिन्हें 108 एम्बूलेंस वाहन की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक