राजगढ़ःनिर्माणाधीन तीन मंजिला मकान गिरा,एक की मौत एक गंभीर घायल

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःनिर्माणाधीन तीन मंजिला मकान गिरा,एक की मौत एक गंभीर घायल


राजगढ़, 9 जुलाई (हि.स.)। ब्यावरा नगर में हाइवे से लगी शिवधाम काॅलोनी के समीप अजनार नदी के किनारे निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान मंगलवार शाम को धरधराकर गिर गया, जिसमें एक मजूदर की मौके पर ही मौत हो गई एक गंभीर रुप से घायल हो गया, मलबे में और भी मजदूरों की दबे होने की संभावना बताई गई है। प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे, दो क्रेन और जेसीबी मशीन की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हाइवे से लगी शिवधाम काॅलोनी के समीप अजनार नदी के किनारे तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान की छत की ढ़लाई का काम चल रहा था, जिसमें 19 मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक तीन मंजिला मकान धरधराकर गिर गया, जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई एक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। मलबे में तीन से चार लोगों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है। सूचना लगते ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिनकी निगरानी में रेस्क्यू टीम के द्वारा मलबा हटाने का कार्य चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story