राजगढ़ः आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत एक जख्मी
राजगढ़, 4 जून (हि.स.)। लीमाचौहान थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रहे 40 वर्षीय मजूदर की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया,जिसे शाजापुर रेफर किया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार लीमाचौहान से कुछ दूरी पर स्थित खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हेमराज (40)पुत्र गोपीलाल लववंशी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं धरमसिंह पुत्र बद्रीलाल खाती गंभीर रुप से जख्मी हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद शाजापुर रेफर किया गया। बताया गया है कि दोनों खेत पर काम कर रहे थे तभी अचानक मौसम में बदलाव हुआ और बारिश से बचने के लिए दोनों पेड़ के नीचे पहुंचे तभी आकाशीय बिजली गिरने हेमराज की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।