मंदसौर: शामगढ़-सुवासरा के बीच सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
मंदसौर 30 नवम्बर (हि.स.)। जिले के शामगढ़ निवासी राजू खाती का बुधवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। राजू अपने दोस्तों के साथ देर रात इंदौर जाने के लिए निकले थे। तभी उनकी कार शामगढ़ -सुवासरा के बीच बरडिया के यहाँ मोड़ पर पुलिया से टकराते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कार में सवार खाती पटेल समाज के तीन युवक रोहित पटेल व एक अन्य साथी गंभीर घायल हो गए, जिसमें से राजू खाती का घटनास्थल पर ही निधन हो गया। घटना के बाद दोनों घायलों को मंदसौर रेफर किया गया।
मिली जानकारी अनुसार घटना बुधवार-गुरुवार दरमियान रात्रि की है। शामगढ़ से फाइनेंस कंपनी के एक मैनेजर एवं रोहित पटेल (तन्वी पैलेस) और राजू पटेल कार से जा रहे थे। रात्रि 11.30 बजे के आसपास शामगढ़ और सुवासरा के मध्य घुमाव वाली पुलिया के यहां कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे मौके पर ही राजू पटेल की मृत्यु हो गई। रात्रि में खेतों पर काम कर रहे किसानों द्वारा मृतक राजू एवम घायलों को गाड़ी से निकाल कर सुवासरा अस्पताल पहुंचाया गया। दो अन्य गंभीर घायल हो गए जिन्हें मंदसौर रेफर किया गया है। राजेंद्र मालवीय कंप्यूटर ऑपरेटर था जो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।