अनूपपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत, दो गंभीर घायल

अनूपपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत, दो गंभीर घायल
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत, दो गंभीर घायल


अनूपपुर, 17 जून (हि.स.)। जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर तेज आंधी तूफान के साथ बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मृत्यु हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम जलसार में बारिश के दौरान ही तेज आंधी तूफान के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 25 वर्षीय बृजमोहन कोल पुत्र गोविंद मृत्यु हो गई, वहीं 25 वर्षीय अनिल कोल पुत्र मैकू कोल वर्ष निवासी छीरहिटी थाना खैरहा एवं 35 वर्षीय गोले कोल पुत्र कमल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story