भोपाल में भू-अतिक्रमण एवं समान नागरिक संहिता विषय पर परिसंवाद 27 जुलाई को
- हिन्दुस्थान समाचार एवं धर्म संस्कृति समिति के तत्वावधान में होगा आयोजन
भोपाल, 21 जुलाई (हि.स.) । देश की सबसे पुरानी बहुभाषी न्यूज एजेंसी 'हिन्दुस्थान समाचार' एवं 'धर्म संस्कृति समिति' के तत्वावधान में 27 जुलाई, शनिवार को सांय 4.30 बजे एक दिवसीय परिसंवाद का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन के तुलसी मानस प्रतिष्ठान सभागार में आयोजित होगा । परिसंवाद का विषय भू-अतिक्रमण एवं समान नागरिक संहिता रखा गया है।
कार्यक्रम में सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं संविधान विशेषज्ञ (पीआईएल मैन ऑफ इंडिया) अश्विनी उपाध्याय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा करेंगे। मध्यप्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में रहेंगी। डॉ. शर्मा बाल अधिकार से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर कार्य करती हैं। वे महिलाओं के हक में भी लगातार सक्रिय रहती हैं। वहीं, कार्यक्रम में भोपाल दक्षिण-पश्चिम के विधायक भगवानदास सबनानी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।