राजगढ़ःतेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, तीन घायल
राजगढ़,25 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह ग्राम खानपुरा जोड़ के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक 18 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन बालक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और चालक के खिलाफ गैर- इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित खानपुरा जोड़ के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 1706 ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गोलू (18) पुत्र नारायण सिंह जाटव निवासी खानपुरा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जितेन्द्र पुत्र जगदीश जाटव, करण(14) पुत्र चुन्नीलाल जाटव और दिव्यांश (10) पुत्र मोनू जाटव निवासी खानपुरा गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। बताया गया है कि चारों बालक एक ही बाइक पर सवार होकर होटल से नाश्ता करने के बाद गांव तरफ जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 125(ए), 106(ए) बीएनएस, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।