अनूपपुर: महावीर जयंती पर धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
अनूपपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिले में जैन समाज ने भगवान महावीर जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान बैंड बाजों के साथ भगवान महावीर की झांकी में प्रतिमा को विराजमान करा शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान शोभायात्रा में समाज के लोगों ने जगह-जगह आरती उतार कर पूजा अर्चना की।
भगवान महावीर जयंती पर कोतमा नगर में पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर की पूजा अर्चना शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें जैन समाज के लोगों द्वारा भजन कीर्तन करते हुए नगर के मुख्य मार्गो से भ्रमण कराया गया। जहां जैन समाज द्वारा भगवान महावीर की पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की। समापन पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में किया गया। शोभायात्रा में जैन समाज के बुजुर्ग, युवा, महिलाएं, बच्चे भारी संख्या में शामिल हुए। जैन समाज के लोगों के द्वारा जगह-जगह शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत शीतल पेय एवं शरबत पिलाकर किया गया। इस दौरान समाज के लोगो ने भगवान महावीर के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि उनके सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं, जो मानव कल्याण के लिए सार्थक हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।