मंदसौर: गंगा दशहरा के अवसर पर शिवना नदी के घाट पर साफ सफाई की गई
मंदसौर, 16 जून (हि.स.)। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत रविवार को गंगा दशहरा के पावन अवसर पर शिवना नदी के घाट पर साफ सफाई की गई। इस दौरान लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, मंदसौर विधायक विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, सामाजिक कार्यकर्ता, समाजजन, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।
जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से जिले के 194 तालाबों एवं 56 बावड़ियों का जीर्णोद्धार किया गया। साथ ही जिले के 500 स्थान पर वृक्षारोपण के लिए जगह चिन्हित की गई। इस अभियान के पश्चात जितनी भी पुरानी जल संरचनाए वापस अपने पुनः मूल स्वरूप में आ गई। जिले में “जल गंगा संवर्धन अभियान” को साझा प्रयासों से मूर्तरूप दिया गया। अपने-अपने गाँव की पुरानी जल संरचनाओं को सहेजने के लिये ग्रामीणजन उत्साह के साथ आगे आए और काम किया। जिले के ग्रामीण अंचल में जन सहयोग से पुरानी जल संरचनाओं के पुनर्जीवन का काम किया गया। इन संरचनाओं से जल ग्रहण क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी। जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार में अधिकाधिक जनभागीदारी देखी गई, जिससे ये संरचनाएँ गुणवत्ता के साथ पुनर्जीवित हों रही है। साथ ही इनके प्रति स्थानीय लोगों में लगाव पैदा हुआ। जल संरचनाओं के आसपास देख-रेख के पुख्ता इंतजामों के साथ वृहद स्तर पर वृक्षारोपण भी किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।