मप्र विस चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन अनूपपुर की तीन विधानसभा से 28 अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन अनूपपुर की तीन विधानसभा से 28 अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन


अनूपपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। अनूपपुर जिले की 3 विधानसभा में नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार को 28 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फार्म भरे गये। वहीं कुल 39 अभ्यर्थियों मैदान हैं, जिसमें विधानसभा कोतमा में सबसे अधिक 20 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र जमा कराया। वहीं विधानसभा पुष्पराजगढ से 13 एवं अनूपपुर से 6 नाम निर्देशन पत्र जमा करायें गये हैं।

विधानसभा कोतमा

विधानसभा कोतमा से समाजवादी पार्टी से सम्बद्ध विनोद सिंह, कांग्रेस पार्टी से सुनील सराफ, भाजपा से दिलीप जयसवाल, निर्दलीय अभयानन्द, निर्दलीय दिनेश कुमार लहरे, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के गिरीश कुमार तिवारी, बहुजन गोंड़वाना पार्टी से कालीचरण चौधरी, पिपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया(डेमोक्रेटिक) से निर्मला प्रजापति, निर्दलीय मोहम्मद अनवर, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से दुर्गावती, निर्दलीय अब्दुल अली, वास्तविक भारत पार्टी से मदरू चौधरी, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से सीमा, निर्दलीय विजय कुमार गुप्ता, निर्दलीय सहसराम तथा विंध्य जनता पार्टी से मोहन लाल, सुधाकर प्रसाद द्विवेदी निर्दलीय, डॉ. व्हीपीएस चौहान निर्दलीय, रामपाल साहू, हीरावती महरा ने नामांकन पत्र जमा कराया।

विधानसभा अनूपपुर

विधानसभा अनूपपुर (अ.ज.जा.) के लिए कांग्रेस के रमेश कुमार सिंह,भाजपा से बिसाहूलाल सिंह बहुजन समाज पार्टी के सुदामा, निर्दलीय गुन्जान, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से राजेन्द्र प्रसाद कोल तथा निर्दलीय अभ्यर्थी उमाकांत सिंह ने नामांकन पत्र जमा कराया।

विधानसभा पुष्पराजगढ़

विधानसभा पुष्पराजगढ़ से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अमित कुमार पड़वार, भाजपा से हीरा सिंह श्यातम, कांग्रेस फुन्देलाल सिंह, नर्मदा सिंह निर्दलीय, निर्दलीय छोटे, विंध्य जनता पार्टी से अमृत लाल सोनवानी, नवोदय जनतांत्रिक पार्टी से हुबलाल, रमेंश सीपीआईएम, बाबूलाल मार्को ललित कुमार संत, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से अनिल धुर्वे, लंम्मू सिंह निर्दलीय, निर्दलीय अभिजीत सिंह मरावी ने अपना नामांकन पत्र जमा कराया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 2 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक दाखिल नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। नाम वापस करने की समय-सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान के लिए1 7 नवम्बर तथा मतगणना के लिए 3 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story