अनूपपुर: पुलिस स्मृति दिवस पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
अनूपपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस लाईन अनूपपुर में सोमवार को शहीद स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सुबह 9 बजे पुलिस शहीद स्मारक को फूलों से सजाया गया। शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने शहीद हुए 216 पुलिस जवानों के नाम पढ़कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने पुलिस कर्मियों द्वारा दिए गए बलिदान एवं मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले पुलिस बल के शहीद वीर पुलिसकर्मियों को शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस दौरान पुलिस बल द्वारा परेड कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके परिवारों के प्रति संवेदना एवं सहानुभूति व्यक्त किया गया।
इस दौरान कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने शहीद पुलिस जवान शोभनाथ राठौर निवासी ग्राम हर्री-बर्री, बसंत सिंह बघेल निवासी ग्राम धिरौल एवं विनोद सिंह परिहार निवासी ग्राम फुनगा के परिजनों से आत्मीय मुलाकात कर शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। पुलिस स्मृति दिवस पुलिस कर्मियों द्वारा दिए गए बलिदान तथा राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता बनाए रखने में उत्कृष्ट भूमिका का सम्मान करता है। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी सहित पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।