अनूपपुर: मकर संक्रांति पर महिलाओं के हौसलों को मिली नई उड़ान

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: मकर संक्रांति पर महिलाओं के हौसलों को मिली नई उड़ान


अनूपपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर स्व-सहायता समूहों द्वारा “हौसलों की उड़ान” कार्यक्रम का सफल आयोजन बुधवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला मिशन प्रबंधक तथा कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी के नेतृत्व में सोन-तिपान संगम, सीतापुर बरबसपुर मेला में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह के निर्देशन एवं जिला जेंडर प्रभारी अंजू द्विवेदी के मार्गदर्शन में विकासखंड जैतहरी के प्रबंधक कन्हैया लाल पटेल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम सोन-तिपान संगम, सीतापुर बरबसपुर मेला परिसर में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं (दीदियों) एवं उनके परिवारजनों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रहीं। सहायक विकासखंड प्रबंधक जैतहरी संध्या मिश्रा एवं एकता संकुल संगठन की पूर्व अध्यक्ष रेखा द्विवेदी की उपस्थिति में मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में समूह की दीदियों एवं उनके परिवारों के साथ गुड़, तिल एवं खिचड़ी का वितरण किया गया तथा पारंपरिक पतंगबाजी का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे आयोजन में उल्लास, आपसी सौहार्द एवं सांस्कृतिक रंग देखने को मिले।

कार्यक्रम का उद्देश्य स्व-सहायता समूहों की महिलाओं में आत्मविश्वास का विकास, आपसी एकजुटता को सुदृढ़ करना, सांस्कृतिक परंपराओं का संरक्षण तथा आजीविका सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा। महिलाओं ने सामूहिक सहयोग एवं समन्वय से कार्यक्रम को सफल बनाकर अपनी संगठनात्मक क्षमता का परिचय दिया। ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से आयोजित यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन की दिशा में एक प्रेरणादायक, विकासशील एवं सराहनीय पहल के रूप में सामने आया, जो ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत संदेश देता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story