राजगढ़ः गुड़ी पड़वा पर विहिप ने आरोग्य की कामना के साथ नीम मिश्री का किया वितरण

राजगढ़ः गुड़ी पड़वा पर विहिप ने आरोग्य की कामना के साथ नीम मिश्री का किया वितरण
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः गुड़ी पड़वा पर विहिप ने आरोग्य की कामना के साथ नीम मिश्री का किया वितरण


राजगढ़, 9 अप्रैल (हि.स.)। हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा मंगलवार सुबह पीपल चैराहे ब्यावरा पर स्टाॅल लगाकर आरोग्य की कामना के साथ नीम और मिश्री का वितरण किया गया। कार्यकर्ताओं ने हिन्दू समाज जनों को मंगल तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। परम्परानुसार पीपल चैराहे पर नीम मिश्री का स्टाॅल लगाया गया, जहां मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्वालुओं सहित व्यापार के लिए निकलने वाले लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नीम मिश्री वितरित की गई साथ ही उत्साहपूर्वक नववर्ष मनाया गया। इसके साथ ही जिले के सारंगपुर, तलेन, सुठालिया में प्रमुख चैराहों पर महाआरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर विहिप जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला मंत्री हर्ष तोमर, उपाध्यक्ष अनिता सोनी, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मनोज पाठक, जिला सहसंयोजक पिंकू बना, देवराज दांगी, विजय कुशवाह, माखन गुर्जर, माखन मीना, भरत दांगी, संजय शिवहरे, प्रशांत गवली, अखिलेश चैहान, रोहित कुशवाह, दीपक रजक, विक्की साहू सहित अन्य कार्यकर्ता, मातृशक्ति व समाजजन मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story