महाकालेश्वर लोक की तर्ज पर ही बनाया जाएगा ओंकारेश्वर लोकः विजयवर्गीय

महाकालेश्वर लोक की तर्ज पर ही बनाया जाएगा ओंकारेश्वर लोकः विजयवर्गीय
WhatsApp Channel Join Now
महाकालेश्वर लोक की तर्ज पर ही बनाया जाएगा ओंकारेश्वर लोकः विजयवर्गीय


- पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा एवं पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ

इंदौर, 14 मार्च (हि.स.)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संस्कृति एवं संस्कार के लिए अच्छा कार्य किया है। धार्मिक पर्यटन से क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर एवं ओंकारेश्वर पर हेली सेवा योजना के तहत श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे, इसके लिए भोपाल एवं इंदौर को केंद्र बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर लोक की तर्ज पर ही ओंकारेश्वर लोक बनाया जाएगा।

मंत्री विजयवर्गीय गुरुवार को ओंकारेश्वर में आयोजित पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा एवं पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन स्थल तक पहुँच सरल हो, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। छोटे-छोटे धार्मिक स्थल पर भी श्रद्धालुओं के दर्शन सुलभ हों इसके लिए यह योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा जबलपुर एवं ग्वालियर में शुरू होगी। नागरिकों की मांग के अनुसार इन जगहों में आवश्यकता अनुसार वृद्धि की जा सकेगी।

दरअसल, प्रदेश में धार्मिक एवं अन्य पर्यटन स्थलों तक आवागमन सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार की पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा एवं पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्टेट हैंगर भोपाल से किया। इन सेवाओं के शुरू होने से पर्यटन स्थलों और दूरस्थ धार्मिक स्थलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने फ्लाय ओला मोबाइल एप भी लॉन्च किया। “ पीएमश्री धार्मिक पर्यटन सेवा सबसे पहले ओंकारेश्वर-उज्जैन तक पहुंच रही है।

इसी क्रम में भोपाल से हेलीकॉप्टर उड़ान भर ओंकारेश्वर हेलीपैड पर पहुंचा, जिसमें मंत्रीगण मौजूद थे। यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेंटवाल, राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास प्रतिमा बागरी एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल आये। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने कन्या पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

कार्यक्रम में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, प्रतिमा बागरी एवं नरेंद्र शिवाजी पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराज्यीय हवाई सुविधा का विस्तार करने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। पीएमश्री धार्मिक पर्यटन सेवा सबसे पहले ओंकारेश्वर-उज्जैन तक पहुंच रही है। आने वाले समय में इस सेवा का विस्तार अन्य धार्मिक पर्यटन केंद्रों तक भी किया जाएगा।

कार्यक्रम के बाद सभी मंत्रीगणों ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर प्रदेश के नागरिकों की सुख समृद्धि की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story