मप्र: ओंकार महाराज प्रजा का हाल जानने सोमवार को करेंगे भ्रमण
ओंकारेश्वर, 19 नवंबर (हि.स.)। सोमवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में गोपाष्टमी के अवसर पर प्राचीन परंपरा के अनुसार ओंकार महाराज 15 दिन के लिए प्रतीकात्मक रूप से मालवा निमाड़ की प्रजा का हाल जानने के लिए निकलेंगे।
जानकारी के अनुसार, तड़के 5 बजे मंगला आरती के लिए ओंकारजी व मां पार्वती का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। सवा मन सुकड़ी, मोटे आटे व पंचमेवा से बने प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। ढोल ताशे के साथ नगाड़े और घंटियां बजाई जाएंगी। इससे पहले मंदिर परिसर में स्थित पंचमुखी गणेश आराधना की जाएगी। पूजा और श्रद्धालुओं के दर्शन के बाद ओंकार महाराज प्रजा का हाल जानने के लिए भ्रमण पर निकलेंगे। भ्रमण के बाद मंदिर पहुंचेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।