(अपडेट) राजगढ़ः सड़क किनारे मृतअवस्था में मिला बुजुर्ग व्यक्ति, जांच शुरु
राजगढ़, 20 मई(हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में सुठालिया-ब्यावरा रोड़ स्थित कोलूभैरव मंदिर के समीप सड़क किनारे सोमवार अलसुबह 75 वर्षीय व्यक्ति मृतअवस्था में मिला। जिसकी पहचान शाजापुर जिले के निवासी के रुप में हुई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ब्यावरा-सुठालिया रोड़ स्थित कोलूभैरव मंदिर के समीप सड़क किनारे 75 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला, जिसकी पहचान ग्राम जलौदा जिला शाजापुर निवासी हीरालाल पुत्र कनीराम बंजारा के रुप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। बताया गया है कि व्यक्ति भगवा कपड़े पहनकर दो-तीन से क्षेत्र में घूम रहा था, जिसकी मौत संभवतःअधिक तापमान और भूख-प्यास होने हुई है। व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।