पुरानी बावड़ियां एवं कुएं हमारे पूर्वजों की विरासत, इन्हें सहेजेः कलेक्टर डॉ. फटिंग

पुरानी बावड़ियां एवं कुएं हमारे पूर्वजों की विरासत, इन्हें सहेजेः कलेक्टर डॉ. फटिंग
WhatsApp Channel Join Now
पुरानी बावड़ियां एवं कुएं हमारे पूर्वजों की विरासत, इन्हें सहेजेः कलेक्टर डॉ. फटिंग


बड़वानी, 13 जून (हि.स.)। जिस प्रकार से हम हमारे घर की कोई पुरानी वस्तु को संभाल कर इसलिए रखते हैं कि वो हमारे पूर्वजों की निशानी होती है। हम जब भी उन्हें देखते है तो हमें हमारे घर के बडे़-बूढ़ो की याद दिलाती है। उसी प्रकार हम हमारे ग्राम एवं घरों के आस-पास स्थित पुरानी जल संरचनाओं जैसे कुएं, बावड़ियों को भी हमारे पूर्वजों की विरासत की तरह ही सहेजे, उनमें गंदगी न फैलाये उनके जीर्णोद्धार में शासन-प्रशासन के सहयोगी बने।

कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बातें गुरुवार को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम चकेरी में स्थित प्राचीन बावड़ी में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से कही। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि जनसहयोग से इस बावड़ी का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, अतः अब ग्रामीणजन यह बात ध्यान रखेंगे कि अब इस बावड़ी में किसी भी प्रकार का कचरा फेंककर इसे गंदा नही करेंगे।

उन्होने ग्रामीणों को यह भी बताया कि जल एवं वायु हमारे जीवन की महत्वपूर्ण आवश्यकता है, इन दोनों का संरक्षण करना मनुष्य जीवन के लिए बहुत अनिवार्य है। अतः हम जल संरचनाओं को सहेजे तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए बारिश का समय आ गया है तो अनिवार्य रूप से एक पौधा जरूर लगाये।

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर ने ग्राम छापरी में कृषक मुकेश के खेत में बन रहे कपिल धारा कूप निर्माण के कार्य को देखा। इस दौरान कृषक मुकेश ने बताया कि 2.39 लाख रुपये की लागत से इस कूप का निर्माण किया जा रहा है। उनके कूप में 12 माह पानी की उपलब्धता रहती है, अतः अब वे अपने खेत में आसानी से सिंचाई का कार्य कर पायेंगे।

कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत तक्यापुर के पंचायत भवन में बन रहे रैन वाटर हार्वेस्टिंग हेतु किये जा रहे कार्यो का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनपद पंचायत सीइओ को निर्देशित किया कि वे ग्रामीण जनों को रैन वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में बताकर वर्षा जल को सहेजने हेतु प्रेरित करे।

कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम फत्यापुर में पुराने कुएं के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करते हुए जनपद पंचायत ठीकरी सीईओ को निर्देशित किया कि कुएं के नजदीक ही आंगनवाड़ी संचालित है, अतः बच्चों का आना-जाना रहेगा अतः कुएं की दीवार को 2 फीट ओर उंची की जाये, जिससे कि बच्चे सुरक्षित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story