मंदसौर: निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर ध्यान दें अधिकारी, जनपद अध्यक्ष ने जताई नाराजी

मंदसौर: निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर ध्यान दें अधिकारी, जनपद अध्यक्ष ने जताई नाराजी
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर ध्यान दें अधिकारी, जनपद अध्यक्ष ने जताई नाराजी


मंदसौर, 26 फरवरी (हि.स.)। ग्राम पंचायत में विभिन्न मदों से होने वाले निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो और शासन की मंशा पूर्ण हो। यदि कहीं किसी प्रकार की लापरवाही या घटिया निर्माण सामने आता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्थिति में घटिया कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बात जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष बसंत शर्मा ने कही। वे सोमवार को जनपद पंचायत परिसर में आयोजित जनपद पंचायत की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

शर्मा ने कहा कि जनपद, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की महत्वपूर्ण इकाई है। जनपदों के माध्यम से ग्राम विकास की अवधारणा सुनिश्चित होती है। जनपद पंचायत का सदस्य पंचायती राज का एक महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधि है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यक्रमों एवं अन्य आयोजनों में जनपद सदस्यों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को पूर्ण सम्मान दिया जाए। जनपद सदस्यों की अनदेखी या अवहेलना ठीक नहीं है।

इस अवसर पर पीएचई विभाग के कार्यों को लेकर विभिन्न सदस्यों द्वारा असंतोष प्रकट किया गया। बैठक में 15वें वित्त की राशि अब तक प्राप्त न होने को लेकर भी चिंता जताई गई और शासन स्तर से जल्द राशि प्राप्त किए जाने हेतु चर्चा की बात की गई। बैठक में वन विभाग, प्रधानमंत्री सड़क सहित अन्य ऐसे विभाग जो उपस्थित नहीं हुए, को लेकर नाराजगी जताई गई और संबंधितों को सूचना पत्र देने या उचित कार्रवाई की अनुशंसा की गई। बैठक में उपाध्यक्ष ममता विरम धनगर, सभापति रीता सुभाष जैन, जनपद पंचायत सीईओ राम प्रताप सिंह पवार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story