मप्र विस चुनाव: अंतरप्रांतीय चेक पोस्टों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
मंदसौर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से सुवासरा चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारी को निर्देश देते हुए कहा कि चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जाए। अब तक की गई जांच एवं कार्यवाही के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। जांच के दौरान वीडियोग्राफी भी की जाए। चेक पोस्ट पर कार्यवाही लगातार चलनी चाहिए। कार्य में लापरवाही न करें।
दोनों अधिकारियों ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चापाखेड़ी, बोरखेड़ी एवं घसोई में मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्र पर व्यवस्था दुरस्त होनी चाहिए। मतदाताओं को मतदान करने में कोई भी असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि भयमुक्त होकर मतदान करें। पुलिस प्रशासन आपके साथ है। भ्रमण के समय संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि अपने मत का उपयोग करें। आवारा तत्व जैसे लोगों की जानकारी बीट प्रभारी एवं पटवारी, तहसीलदार को दिये जाने की अपील की। संबंधितों के नाम गोपनीय रखें जायेंगे।
मिनी मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन
मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत गांधी चौराहा पर तहसीलदार द्वारा मिनी मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मिनी मैराथन दौड़ गांधी चैराहा से प्रारंभ होकर बीपीएल चौराहा, महाराणा प्रताप बस स्टैंड, श्रीकोल्ड चौराहा से होते हुए पीजी कॉलेज ग्राउंड में रैली का समापन हुआ। रैली में प्रथम पांच विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। जिसमें युवा वर्ग बालक, महिला, बालिका एवं 35 वर्ष से अधिक पुरुषों में प्रथम 5 को पुरस्कार दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।