विदिशाः मतगणना तैयारियों से अवगत हुए राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलो के पदाधिकारी व अभ्यर्थी
विदिशा, 29 मई (हि.स)। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना की जिला मुख्यालय पर तैयारियों संबंधी बैठक बुधवार कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों और अभ्यर्थियों को मतगणना के संबंध में निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशो की विस्तृत जानकारी पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी गई।
बैठक में बताया गया कि दोनों संसदीय क्षेत्र क्रमशः 05 सागर एवं 18 विदिशा के डाकमत पत्र का गणना कार्य आरो हेण्ड क्वार्टर पर किया जाएगा अर्थात सागर संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले की तीन विधानसभा क्रमशः कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद के डाकमत पत्र का गणना कार्य सागर में किया जाएगा इसी प्रकार संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा एवं 145 बासौदा के डाकमत पत्रों का गणना कार्य आरो हेण्ड क्वार्टर रायसेन में डाकमत पत्र का गणना कार्य चार जून को किया जाएगा।
राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को कलेक्टर वैद्य ने बताया कि जिले की पांचों विधानसभाओं के ईव्हीएम मतों का गणना कार्य चार जून को शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी के नियत कक्षो में किया जाएगा। विधानसभावार मतगणना हेतु एआरओ, स्ट्रांगरूम एवं मतगणना स्थल तथा जिले की विधानसभाओं हेतु मतगणना स्थल पर नियुक्त अभिकर्ता, गणना सहायक की नियुक्ति के संबंध में निर्धारित मापदण्डो से अवगत कराया है।
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि चार जून को शासकीय आदर्श महाविद्यालय में गणना दल के लिए विधानसभावार परिचय पत्र के रंग निर्धारित किए गए हैं। तदानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमशः विदिशा के गणना दलो हेतु लाइट ब्लू कलर के परिचय पत्र प्रदाय किए जाएंगे। इसी प्रकार बासौदा के गणना दल को येलो (पीला), कुरवाई के गणना दल को पिंक (गुलाबी) सिरोंज के गणना दलो को ओलिव ग्रीन तथा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के गणना दलो हेतु ब्राउन कलर के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे।
कलेक्टर ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ताओं के परिचय पत्र सफेद रंग के होंगे। उन्होंने मतगणना हेतु आरक्षित कक्षों की संख्या, मतगणना पर्यवेक्षक हेतु कुल कर्मचारी व रिजर्व तथा मतगणना सहायक व माइक्रो पर्यवेक्षक तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की संख्या के संबंध में जानकारी दी है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा के लिए प्रत्येक राउण्ड में 14-14 मतदान केन्द्रों के ईव्हीएम का गणना कार्य किया जाएगा। इस प्रकार विदिशा विधानसभा क्षेत्र के कुल 20 राउण्ड, बासौदा के 19, कुरवाई के 22, सिरोज के 19 तथा शमशाबाद के 18 राउण्ड में मतगणना कार्य पूर्ण किया जाएगा। मतगणना कक्षो में टेबिल क्रमांक, एआरओ तथा गणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था के सिक्वेंस की जानकारी दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।