अनूपपुर: शासकीय कार्य में बाधा, शिक्षक से मारपीट व जान से मारने की धमकी पर मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: शासकीय कार्य में बाधा, शिक्षक से मारपीट व जान से मारने की धमकी पर मामला दर्ज


अनूपपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमगवां में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान एक शिक्षक के साथ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज करते हुए पकड़कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय वृंदावन सिंह श्याम निवासी ग्राम अमगवां, बूथ लेवल अधिकारी के रूप में शासकीय दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। गुरुवार की दोपहर ग्राम अमगवां में फली सिंह के घर के सामने बैठकर एसआईआर मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत मतदाता सूची का मिलान कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम निवासी चिंताराम सिंह पिता कुंवर सिंह मौके पर पहुंचा और यह कहते हुए विवाद करने लगा और कहा कि वह उसके घर क्यों आया है और रिकॉर्ड क्यों मांग रहा है। बाद आरोपी ने शिक्षक के साथ अश्लील गालियां देते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। घटना के समय नारद सिंह, तुलसीराम सिंह, बंती बाई, दुकलु सिंह, विकनू सिंह एवं सगुना बाई मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।

फरियादी अपने आवेदन में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि घटना के समय वे शासकीय कार्य कर रहे थे और आरोपी ने जानबूझकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी चिंताराम सिंह के विरुद्ध धारा 121(1), 132, 296, 115(2) एवं 351(3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है तथा मामले की विवेचना जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story