ग्वालियरः प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने किया एसएसटी नाकों का निरीक्षण

ग्वालियरः प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने किया एसएसटी नाकों का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने किया एसएसटी नाकों का निरीक्षण


ग्वालियर, 2 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में चल रही हर चुनावी गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने गुरुवार को रायरू एवं जलालपुर क्षेत्र में स्थापित एसएसटी नाकों का गुरूवार को औचक निरीक्षण किया।

प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने एसएसटी नाकों के निरीक्षण के दौरान नाकों पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए कि संदिग्ध वाहनों की बारीकी से जाँच करें। नाकों से अवैध धनराशि व ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु निकलने न पाए, जिससे मतदाताओं को प्रभावित किया जा सकता हो। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान की तिथि नजदीक है इसलिए अब विशेष सतर्कता के साथ हर संदिग्ध वाहन की जाँच की जाए। इसमें कोई ढ़िलाई न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story