ग्वालियरः मतदान केन्द्र देखने पहुँचे निर्वाचन प्रेक्षक कृष्णा आदित्य

ग्वालियरः मतदान केन्द्र देखने पहुँचे निर्वाचन प्रेक्षक कृष्णा आदित्य
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः मतदान केन्द्र देखने पहुँचे निर्वाचन प्रेक्षक कृष्णा आदित्य


- क्रिटिकल मतदान केन्द्रों सहित एक दर्जन मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

ग्वालियर, 3 मई (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में चुनाव पर निगरानी रखने के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व व ग्वालियर दक्षिण में स्थित क्रिटिकल मतदान केन्द्रों सहित लगभग एक दर्जन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन मतदान केन्द्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिये की जा रही तैयारियों की वस्तुस्थिति जानी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम झांसी रोड़ एवं ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के एआरओ विनोद सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

निर्वाचन प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न क्रिटिकल मतदान केन्द्रों समेत एमएलबी कॉलेज, सनातन धर्म मंदिर एवं केदारपुर में स्थापित मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। साथ ही ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अवाड़पुरा में स्थापित विभिन्न मतदान केन्द्रों सहित सामुदायिक भवन निम्बालकर की गोठ में बने मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया।

निर्वाचन प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कर क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर विशेष इंतजाम किए जाएँ। साथ ही इन मतदान केन्द्रों से जुड़े मतदाताओं को विश्वास दिलाएँ कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। प्रशासन और पुलिस उनकी सुरक्षा के लिये पूरी तरह मुस्तैद है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story