ग्वालियरः प्रेक्षक ने किया अंतरराज्यीय नाका एवं क्रिटिकल व संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
- हर चुनावी गतिविधि पर है भारत निर्वाचन आयोग की नज़र
ग्वालियर, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में चल रही हर चुनावी गतिविधि पर नजर रखने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कृष्णा आदित्य की नियुक्ति की गई है। प्रेक्षक आदित्य चुनाव से संबंधित हर गतिविधि पर पैनी निगाह रख रहे हैं। साथ ही नाकों सहित क्रिटिकल एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने शुक्रवार को ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दिनारा में स्थित अंतरराज्यीय नाका एवं सिकन्दरा बैरियर का निरीक्षण किया। साथ ही वे क्रिटिकल एवं संवेदनशील मतदान केन्द्र देखने भी पहुँचे।
प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के करैरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक-309 सेंवड़ीकला, 245 काली पहाड़ी व मतदान केन्द्र क्रमांक-180 सिरसौद का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए की जा रहीं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मतदाताओं के लिए जुटाई जा रही बुनियादी सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता के पालन के उद्देश्य से की गई कार्रवाई की जमीनी हकीकत देखी। अंतरराज्यीय व अंतर जिला नाकों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाकों पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए कि संदिग्ध वाहनों की बारीकी से जाँच करें। नाकों से अवैध धनराशि व ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु निकलने न पाए, जिससे मतदाताओं को प्रभावित किया जा सकता हो।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।