मप्रः मुख्य सचिव ने मंत्रालय के कर्मियों को दिलाई 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ
भोपाल, 25 जनवरी (हि.स.)। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बुधवार को मंत्रालय वल्लभ भवन में अधिकारियों-कर्मचारियों को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार सहित मंत्रालय,सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म,वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।
इसके अलावा प्रदेश के सभी संभागीय आयुक्त कार्यालय एवं कलेक्टर कार्यालयों में भी अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / डा. मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।