अशोकनगर: अति कम बजनी बच्चों को पोषण सामग्री किट, टिफिन, कटोरी,चम्मच, नैपकिन,तेल बांटा

WhatsApp Channel Join Now
अशोकनगर: अति कम बजनी बच्चों को पोषण सामग्री किट, टिफिन, कटोरी,चम्मच, नैपकिन,तेल बांटा


अशोकनगर,30 जुलाई(हि.स.)। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मंगलवार को अति कम बजन के बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार एवं समझ विकसित करने हेतु स्वच्छता एवं पोषण सामग्री किट का वितरण किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर द्विवेदी ने उपस्थितजनों को स्वच्छता रखनेएवं अच्छे पोषण युक्त आहार लेने हेतु समझाईश दी गई। साथ ही सही उम्र में विवाह और सीमित परिवार की सलाह एवं सुझाव दिया। पोषण प्रशिक्षक संगीता शाक्य ने उपस्थित माता,पिता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अति कम वजन के बच्चों के देखभाल के लिए स्वास्थ्य व पोषण संबंधी परामर्श सत्र में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में अति कम बजन के 76 बच्चों को समाजसेवी सोनू जैन,पुलकित जैन, ईसा कौशल, श्री मुदित जैन, डॉ. ऋचा जैन, नरेश जैन बकील, गौरव जैन एवं कुलविंदर कौर के द्वारा स्वच्छता एवं पोषण सामग्री किट ,टिफिन, कटोरी,चम्मच, नेलकटर, नैपकिन, तेल की वॉटल, दलिया, चने, मूंगफली, गुड, तिल, मल्टीविटामिन ए आयरन एण्ड फोलिक एसिड सिरप का वितरण किया गया । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी नेहा जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रसेना भिडे, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story