शिवपुरी में कुपोषण कम करने के लिए पोषण पखवाड़ा की हुई शुरुआत

WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरी में कुपोषण कम करने के लिए पोषण पखवाड़ा की हुई शुरुआत


शिवपुरी में कुपोषण कम करने के लिए पोषण पखवाड़ा की हुई शुरुआत


- पहले दिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

शिवपुरी, 8 अप्रैल (हि.स.)। शिवपुरी जिले में कुपोषण को कम करने के लिए पोषण पखवाड़ा अभियान की शुरुआत मंगलवार से हो गई है यह पोषण पखवाड़ा 22 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इस दौरान कुपोषण को कम करने के लिए जिले में व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में मनाया जा रहा है इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुपोषण को कम करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसी क्रम में आज शिवपुरी के आंगनवाड़ी प्रशिक्षण केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

जिसमें पोषण पखवाड़ा के तहत किस तरह से कुपोषण कम करने के लिए कार्य करना इसके बारे में जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग की डीपीओ देवेंद्र सुंदरलाल, स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर,

महिला एवं बाल विकास विभाग की शिवपुरी सीडीपीओ नीलम पटेरिया सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए डीपीओ देवेंंद्र सुंदरयाल ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र सेक्टर, परियोजना एवं जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। पखवाड़ा के दौरान पोषण रैली, प्रभात फेरी, गर्भवती महिलाओं और धात्री माता एवं किशोरी बालिकाओं के साथ पोषण ट्रैकर में हितग्राही मॉडल पर समूह चर्चा, कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच, एनीमिया जागरूकता शिविर लगाएं जाएंगे। डीपीओ ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के दौरान लोक स्वस्थ एवं परिवार कल्याण, आयुष, शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण, शहरी विकास सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा विशेष पोषण आहार को लेकर आहार प्रदर्शनी भी लगाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता

Share this story