जबलपुर: दिनदहाड़े बीच रोड पर नर्स को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

जबलपुर: दिनदहाड़े बीच रोड पर नर्स को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
WhatsApp Channel Join Now


जबलपुर: दिनदहाड़े बीच रोड पर नर्स को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती


जबलपुर, 7 फरवरी (हि.स.)। ओमती थाना अंतर्गत रसल चौक के सिद्धार्थ होटल के पास बुधवार को बीच रोड पर एक युवक ने हत्या करने के उद्देश्य से एक नर्स को गोली मार दी! अचानक हुए इस हमले से अपना-तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी एवं घायल नर्स को जबलपुर अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में भर्ती युवती की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों द्वारा युवती का उपचार किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची ओमती पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है। घायल युवती फिलहाल कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। गोलीकांड की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

पुलिस के अनुसार युवती कटनी निवासी बताई जा रही है जो की एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्य करती थी। वहीं आरोपित भी कटनी का बताया जा रहा है नर्स और आरोपित में पहले से दोस्ती थी। आरोपित संदीप पुत्र चंद्रिका सोनी (निवासी कटनी) नामक लड़के ने गोली मारी है। युवती नाइट ड्यूटी के बाद बुधवार सुबह अस्पताल से पैदल इनकम टैक्स चौराहा स्थित अपने क्वार्टर जा रही थी। उधर पहले से घात लगाए बैठे युवक ने गोली से दनादन 2 फायर कर दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story