एनएसयूआई आज कैंपस चलो अभियान के तहत प्रदेशभर में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगी

WhatsApp Channel Join Now

भोपाल, 23 सितंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश में छात्र छात्राओं और युवाओं की मांगों को लेकर कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने अगस्त के प्रथम सप्ताह में प्रदेशस्तरीय बैठक कर कैंपस चलो अभियान का आगाज़ किया था। उसके बाद से ही सभी जिलों के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता चरणबद्ध तरीके से कैंपस चलो अभियान को चला रहे हैं। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी महावीर गुर्जर राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी रितु बराला एवं प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के निर्देश अनुसार आज सोमवार को सभी जिलों में जिला अध्यक्ष व समस्त पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे ।

एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव व मध्यप्रदेश एनएसयूआई प्रभारी रितु बराला ने कहा कि कैंपस चलो अभियान के माध्यम से छात्र मांग पत्र को लेकर प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में एनएसयूआई एक-एक छात्रों के बीच पहुंच कर एनएसयूआई के छात्र मांग पत्र की विस्तृत जानकारी दी गई हैं। कैंपस चलो अभियान के तहत जो सभी पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम किए गए हैं उन सभी कार्यक्रमों की समीक्षा कर जो बेहतर एवं प्रभावी तरीके से कार्यक्रम करेंगे उन सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे । प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं और सभी छात्र छात्राओं ने एनएसयूआई के कैंपस चलो अभियान को सफल बनाने में बहुत सहयोग किया हैं लेकिन मध्यप्रदेश की गूंगी बहरी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। मध्यप्रदेश सरकार लगातार युवाओं और छात्रों की उपेक्षा कर रही हैं, जिसको लेकर एनएसयूआई पूरे प्रदेश में उग्र प्रदर्शन करेंगी । सोमवार को सभी जिलों में कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन दिए जाएंगे। भोपाल में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर ज्ञापन सौंपेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story