एनएसयूआई ने प्रदेश में बच्चियों के साथ हो रहे अपराध की जानकारी के लिए परछाई कार्यक्रम लॉच किया

WhatsApp Channel Join Now
एनएसयूआई ने प्रदेश में बच्चियों के साथ हो रहे अपराध की जानकारी के लिए परछाई कार्यक्रम लॉच किया


भोपाल, 7 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुख्य आतिथ्य और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशुताेष चौकसे के नेतृत्व में साेमवार काे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में परछाई कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिसके तहत एक वाट्सएप् मोबाईल नंबर जारी किया गया, जो बच्चियों, युवतियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर सक्रियता और सतर्कता के साथ उनकी मदद कर अपराध पर लगाम लगाने में सहायक होगी।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया कि प्रदेश में बलात्कार, अपराध, जघन्य अपराध जैसे अनेकों अपराध के साथ कॉलेज, स्कूलों से बच्चियां गायब हो रही हैं, शासन उनकी कोई मदद नहीं करता हैं, इस स्थिति को ध्यान में रखते हुये एनएसयुआई ने 7354111313 मोबाईल वाट्सएप नंबर जारी किया है, जिसके माध्यम से बच्चियों एक नंबर पर मेसेज, वाट्सएप मदद की गुहार लगा सकती हैं। श्री चौकसे ने कहा कि यह परछाई कार्यक्रम पूरे प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों सहित सभी स्थानों पर चलाया जायेगा, जिसमें एनएसयूआई का एक-एक कार्यकर्ता बच्चियों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर उन्हें मदद दिलाने के लिए सार्थक पहल करेगा। इस अवसर पर स्कूल कॉलेजों की बच्चियों बड़ी संख्या में परछाई कार्यक्रम में उपस्थित थीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story