मंदसौर : पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में एनएसएस स्थापना दिवस मनाया गया

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर : पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में एनएसएस स्थापना दिवस मनाया गया


मंदसौर, 25 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने बताया कि पीजी कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के 55 वें स्थापना दिवस का को महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप-दीपन एवं सरस्वती पूजन से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्र एवं समाज की नि:स्वार्थ भाव से सेवा हेतु एनएसएस से बड़ा प्रकल्प नहीं है।

एनएसएस वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, बाल संरक्षण, विशेष शिविर, सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य शिविर, नशा मुक्ति, सायबर सिक्योरिटी एवं अपराध, मतदाता जागरूकता आदि जन जागरूकता के अनेक कार्य करता है, जिन गतिविधियों को करते हुए एनएसएस के स्वयंसेवक का व्यक्तित्व में परिवर्तन आता है और वह देश का एक जागरूक नागरिक बनता है।

कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी प्रो. योगेश पटेल ने कहा कि निश्चित ही महाविद्यालय परिसर में एनएसएस इकाई सकारात्मक ऊर्जा के साथ विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों को कर रही है। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों की उद्घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक अर्पित परमार एवं आभार डॉ. गोरा मुवेल ने माना।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story