अब उज्जैन शहर में 17 घंटे प्रतिबंधित रहेंगी स्लीपर कोच बसें
उज्जैन, 08 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में सुबह 7 से रात 12 बजे तक भारी वाहनों के साथ ही अब स्लीपर कोच बसों के प्रवेश पर भी यातायात थाना पुलिस द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई शहरों की ओर जाने वाली बस हरि फाटक ब्रिज से होते हुए देवासगेट बस स्टैंड, चामुंडा माता चौराह से सीधे अपने रवाना होती थी। लेकिन अब इन्हे डायर्वड किया गया है। ज्ञात रहे स्लीपर बसों का संचालन देवासगेट बस स्टैंड से पूरी तरह से बंद किया गया है।
प्रतिबंध आगर रोड़ से रेलवे स्टेशन,देवासगेट की ओर जाने वाले मार्ग पर रहेगा। इस आदेश के तहत राजस्थान से आने वाली स्लीपर बसों को एमआर-5, पांड्याखेड़ी ब्रिज, नागझिरी होकर नानाखेड़ा बस स्टैंड जाना होगा। वापसी का मार्ग भी उक्त समय के दौरान यही रहेगा। आगर रोड से लेकर हरिफाटक ब्रिज तक का मार्ग शहर का मुख्य मार्ग माना जाता है। यहीं कारण है की इस मार्ग पर प्रतिदिन यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है। इस दबाव को कम करने के लिए यातायात थाना पुलिस ने 17 घंटों के लिए इस मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। इस आदेश के बाद राजस्थान से उज्जैन आने वाले यात्रियों की फजियत होने वाली है। राजस्थान से आने वाले यात्रियों को मोहननगर चौराहा या फिर सीधे नानाखेड़ा बस स्टैंड पर ही उतरना होगा।
यह रहेगा स्लीपर बसों का रूट
मोहन नगर चौराहे से एमआर 5 मार्ग, पांड्याखेड़ी ब्रिज, नागझिरी ब्रिज और चौराहे से हुए सीधे इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने से होते हुए इंदौर रोड और यहां से सीधे नानाखेड़ा बस स्टैंड।
स्लीपर बसों का मार्ग डायर्वड
इस संबंध में यातायात डीएसपी दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि स्लीपर बसों का संचालन देवासगेट बस स्टैंड से पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब नानाखेड़ा स्थित प्रायवेट बस स्टैंड से इनका संचालन किया जा रहा है। लेकिन राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई शहरों की ओर जाने वाली बस हरि फाटक ब्रिज से होते हुए देवासगेट बस स्टैंड, चामुंडा माता चौराह से सीधे अपने रवाना होती थी। लेकिन अब इन्हे डायर्वड किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

