मप्र: अब शपथ की तैयारियों में जुटेंगे अफसर, जंबूरी मैदान पर हो सकता है समारोह

मप्र: अब शपथ की तैयारियों में जुटेंगे अफसर, जंबूरी मैदान पर हो सकता है समारोह
WhatsApp Channel Join Now
मप्र: अब शपथ की तैयारियों में जुटेंगे अफसर, जंबूरी मैदान पर हो सकता है समारोह


भोपाल, 4 दिसंबर (हि.स.)। नई सरकार के गठन को लेकर भाजपा में जहां मुख्यमंत्री के नाम अभी तय होना है। दूसरी ओर राज्य सरकार के अधिकारी मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर एक्टिव हो गए हैं। इसी संबंध में सोमवार को मुख्य सचिव वीरा राणा ने राज भवन पहुंचकर राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात की। बताया जाता है कि इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के शपथ कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई है।

अधिकारियों को नई सरकार के शपथ की तैयारियों और राजभवन से मिलने वाले शपथ समारोह के संकेत का इंतजार है। नई मुख्य सचिव वीरा राणा नई सरकार को शपथ दिलाने में मुख्य भूमिका निभाएंगी। इसी संदर्भ में उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की।

अनुमान है कि सोमवार को राज्यपाल से हुए मुलाकात में नई सरकार का शपथ समारोह कहां होगा इस पर चर्चा हुई। वैसे राजधानी का जम्बूरी मैदान भाजपा अपने लिए शुभ मानती है, इसलिए संभावना है कि इस मैदान पर ही नई सरकार और उसके मंत्रियों की शपथ एक साथ हो। बता दें कि चुनाव आचार संहिता 5 दिसंबर को खत्म होने वाली है। इसलिए सरकार के दो माह से रुके सभी काम भी 6 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे और विभागीय बैठकों का दौर तेज हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story