भोपालः अब सातों दिन हो सकेगी डेंगू की जांचपांच स्थानों पर निशुल्क सुविधा उपलब्ध

WhatsApp Channel Join Now

भोपाल, 6 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी भोपाल में डेंगू एवं चिकनगुनिया की जांच के लिए पांच स्थानों पर नि:शुल्क व्यवस्था उपलब्ध है। इन पांच सेंटिनल साइट पर अब सप्ताह के सातों दिन जांच होगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी द्वारा रविवार को अस्पतालों को जांच की व्यवस्था हेतु पत्र भेजा गया है। भोपाल में एलाइजा टेस्ट अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल, गांधी मेडिकल कॉलेज, सिविल अस्पताल बैरागढ़ एवं जिला जयप्रकाश चिकित्सालय में नि:शुल्क होता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. तिवारी ने बताया कि वाहक जनित रोगों के नियंत्रण के लिए जिला मलेरिया कार्यालय में कॉल सेंटर स्थापित किया है, जिसमे आमजन मच्छर जनित रोगों के बारे में जानकारी ले सकते है। साथ ही डेंगू एवं मलेरिया से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता जैसे जांच, उपचार एवं बचाव के बारे में जान सकते है। कॉल सेंटर का नंबर 0755- 2660636 है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story