अब भीलवाड़ा-चितौड़गढ़-रतलाम- इंदौर रेलवे डेमू के बजाए मेमू चलेगी

WhatsApp Channel Join Now
अब भीलवाड़ा-चितौड़गढ़-रतलाम- इंदौर रेलवे डेमू के बजाए मेमू चलेगी


मंदसौर, 27 अक्टूबर (हि.स.)।25 अक्टूबर को पश्चिम रेलवे रतलाम द्वारा 29 अक्टूबर से रतलाम से भीलवाड़ा एवं रतलाम से चित्तौड़गढ़ के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 19345/19346 रतलाम भीलवाड़ा रतलाम एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 09499/09500 रतलाम चित्तौड़गढ़ रतलाम स्पेशल के डेमू के स्थान पर मेमू रेक से चलाने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया था । रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के बजाए असुविधा निर्णय लिया गया। जिसके बाद सांसद गुप्ता द्वारा इस संज्ञान लेते हुए तत्वरित अधिकारियों से संकर्प किया गया और यात्रियों को होने वाली असुविधा के बारे में अवगत कराया। सांसद गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के यात्रियों को तो रतलाम तक तो सुविधा मिलेगी लेकिन रतलाम के बाद उन्हे गाड़ी बदलना पड़ेगी। जिसके बाद यात्रियों को काफी असुविधा होती। सांसद गुप्ता ने कहा कि इस आदेश से क्षेत्र के सर्वसाधारण यात्रिओं को रतलाम जंक्शन में गाड़ी बदलने की बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। खास कर, जब यात्रिओंको प्लेटफार्म क्रमांक 1 से 7 या 7 से 1 पर जाना - आना पड़ेगा। उपरोक्त प्लेटफार्म क्रमांक के बदलाव एवं नए मेमू रैक का परिचालन 29 अक्टूबर से किया जाना है। उपलब्ध व्यवस्था में अनपेक्षित बदलाव और प्लेटफार्म 01 की मुख्य स्टेशन से ऊपरी पैदल पुल से सीधी सम्पर्कता न होना यह सबसे कठिन समस्या है। यात्रिओं को अन्य प्लेटफार्म से एक क्रमांक के प्लेटफार्म पर आनेजाने के लिए तकरीबन 800 मीटर पार्किंग लॉट से होते हुए गुजरना और वह भी अपने यात्री सामान को ढोते हुए या बुजुर्ग, महिला यात्रिओं के लिए हालात बदतर करने वाला होगा। ऐसे में सांसद गुप्ता ने अधिकारियों से चर्चा की। जिस पर रेलवे द्वारा उक्त आदेश को स्थगित कर दिया। ट्रेनों को परिचालन पूर्ण रूप से पहले की तरह की जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story