ये 40 साल में नगर परिषद व कॉलेज नहीं दे पाए, फिर कैसा छिंदवाड़ा मॉडलः डॉ. मोहन यादव

ये 40 साल में नगर परिषद व कॉलेज नहीं दे पाए, फिर कैसा छिंदवाड़ा मॉडलः डॉ. मोहन यादव
WhatsApp Channel Join Now
ये 40 साल में नगर परिषद व कॉलेज नहीं दे पाए, फिर कैसा छिंदवाड़ा मॉडलः डॉ. मोहन यादव


- मुख्यमंत्री ने अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के हर्रई और सिंगोड़ी में जनसभा को संबोधित किया

छिंदवाड़ा, 29 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को अमरवाड़ा विधानसभा के सिंगोड़ी और हर्रई में पार्टी प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के समय लोग कहते थे कि छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ है। हम कहते थे, यह गढ़ नहीं गड़बड़ है। विकास के छिंदवाड़ा मॉडल की बात करने वाले हवाई जहाज में उड़ते रहते थे। हवा में ही रहते थे, जमीन पर नहीं उतरते थे। ये 40 सालों तक छिंदवाड़ा मॉडल की बात करते रहे, लेकिन सिंगोड़ी नगर परिषद नहीं बन पाया। यहां कॉलेज नहीं खुल सका। किसानों के लिए सिंचाई के इंतजाम नहीं हुए। डूब क्षेत्र वालों को मुआवजा नहीं मिला, फिर कैसा छिंदवाड़ा मॉडल?

कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, हम करेंगे विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में शिक्षा का स्थान कितना महत्वपूर्ण है, यह हमारे भगवान श्री गोपाल कृष्ण ने 5000 साल पहले बताया था। उन्होंने मथुरा आकर कंस को मारा, लेकिन कुर्सी पर नहीं बैठे। महाराज उग्रसेन को राजगद्दी सौंपकर पढ़ने के लिए उज्जैन आ गए थे। जब उस समय शिक्षा इतनी महत्वपूर्ण थी, तो आज क्यों नहीं? क्यों यहां पर कॉलेज नहीं होना चाहिए। कांग्रेस के लोग यहां से चुनाव पर चुनाव जीतते रहे, लेकिन न कॉलेज दिया न नगर परिषद दी। पता नहीं ये लोग क्यों चुनाव लड़ते हैं। इन्होंने बांध बनाया, लेकिन डूब क्षेत्र वालों को मुआवजा नहीं दिया। लेकिन आप चिंता मत करना, हम वो सभी काम करेंगे जो कांग्रेस वालों ने नहीं किए। नगर परिषद भी बनेगी, कॉलेज भी खुलेगा। डूब क्षेत्र वालों को मुआवजा मिलेगा, यह हमारी गारंटी है।

उन्होंने कहा कि हम भगवान का जयकारा लगाते हैं, तो कांग्रेसियों को बुखार आ जाता है। लेकिन हम जाम सांवली में हनुमान जी का हनुमान लोक भी बनाएंगे। हम नदी लिंक परियोजना के माध्यम से अमरवाड़ा और हर्रई में पीने के पानी और सिंचाई का प्रबंध करेंगे। यहां का पातालकोट क्षेत्र जड़ी बूटियां के लिए प्रसिद्ध है। हम उन जड़ी-बूटियों के आधार पर कुटीर उद्योग लगाएंगे। अचार, हर्रा-बहेड़ा जैसी वनोपज की खरीदी सरकार समर्थन मूल्य पर करेगी। हमारी केंद्र सरकार ने 14 फसलों के लिए समर्थन मूल्य घोषित किया है। लेकिन हम कोदों-कुटकी जैसे श्रीअन्न भी समर्थन मूल्य पर खरीदेंगे। पहले 4200, फिर 5000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदेंगे। तेंदूपत्ता संग्रहण की दर भी हमने बढ़ा दी है।

उन्होंने कहा कि आदिवासी अंचल में कांग्रेस के लोग 70 साल तक वोट मांगते रहे। लेकिन उन्होंने कभी भगवान बिरसा मुंडा को याद नहीं किया। भाजपा ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाकर जनजातीय योद्धाओं को सम्मान दिया। हमारी सरकार ने रानी दुर्गावती को सम्मान देने के लिए कैबिनेट की पहली बैठक जबलपुर में ही की थी। अभी हाल ही में उनका बलिदान दिवस था और हमारी सरकार ने उनकी स्मृतियों को संजोने के लिए उनके नाम पर जबलपुर एयरपोर्ट का नाम रखने, उनके नाम पर पांच लाख रुपये का पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की है। उनके गौरवशाली अतीत को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने एक सामान्य परिवार की आदिवासी बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद पर स्थान दिया है। लेकिन कांग्रेस के लोगों की मानसिकता देखिए, उन्होंने अभी दो दिन पहले उस सैम पित्रोदा को वापस पार्टी में शामिल कर लिया है, जिसने हमारे आदिवासी भाइयों का अपमान किया था। उन्हें काला बताकर उन्हें अफ्रीकन बताया था। उनकी इस सोच पर कांग्रेसियों को माफी मांगना चाहिए।

कांग्रेस के लोग कई आडंबर रचेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने दशकों तक जनता को बहुत बेवकूफ बनाया। बहुत झूठ बोले, पता नहीं क्या-क्या बोले। उसी के चलते कांग्रेस की यह हालत हुई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रावण ने भेष बदलकर माता सीता का अपहरण किया था, उसी तरह आपका वोट हड़पने कांग्रेस के लोग भेष बदलकर आएंगे। कई आडंबर और छल-प्रपंच रचेंगे, लेकिन आपको उनके इस जाल में नहीं फंसना है। आपको इनकी बातों में नहीं आना है और हमारे प्रत्याशी कमलेश शाह को जिताकर झूठ बोलने वालों, बेवकूफ बनाने वालों को जवाब देना है।

विकास में नहीं रहेगी कसर

डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं रहने देगी। नागपुर-शहडोल, नागपुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का काम कर रहे हैं, जो छिंदवाड़ा से गुजरेंगे। मेडिकल कॉलेज के लिए 768 करोड़ के कामों को मंजूरी दी गई है। कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसके पास आयुष्मान कॉर्ड है, वह एयर एंबुलेंस की सहायता से भोपाल और दिल्ली-मुंबई इलाज के लिए जा सकता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की ऊंगली पर जिस तरह सुदर्शन चक्र होता था, वैसी ही ताकत आपकी ऊंगली में है। आगामी 10 तारीख को आपको कमल का बटन दबाकर कांग्रेस के हर झूठ का जवाब देना है।

मुख्यमंत्री ने कैलाश साहू के निवास पर किया भोजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व सरपंच कैलाश साहू के निवास पहुंचकर भोजन किया। इस अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव और मंडल अध्यक्ष सोनू सरसवार उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story