मरीजों ही नहीं उनके परिजनों को भी मिले भी बेहतर सेवाएँ: कमिश्नर
- जेएएच समूह सहित अन्य अस्पतालों की व्यवस्थाओं की संभाग आयुक्त ने की समीक्षा
ग्वालियर, 13 जनवरी (हि.स.)। सरकारी अस्पतालों में केवल मरीजों ही नहीं उनके परिजनों के लिए बेहतर व्यवथाएँ करने पर मुख्यमंत्री डाँ. मोहन यादव का विशेष जोर है। साथ ही ठंड के मौसम में फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को रैन वसेरों एवं धर्मशालाओं इत्यादि में आश्रय दिलाने के उन्होंने निर्देश दिए हैं। इस लिए पूरी गंभीरता के साथ इन व्यवथाओं को अंजाम दें। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।
यह निर्देश शनिवार को संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने दिए। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से व्यवस्था से संबंधित कोई खामी सामने आती है तो गंभीरता के साथ उस खामी को दुरुस्त करें। संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर जेएएच अस्पताल समूह, मानसिक आरोग्य शाला, जिला चिकित्सालय, आयुर्वेदिक कॉलेज इत्यादि की सेवाओं की समीक्षा की। साथ ही नगर निगम की स्ट्रीट लाइट और साफ-सफाई व्यवस्था और जेएएच की कानून व्यवस्था की समीक्षा भी संभाग आयुक्त ने खासतौर पर की।
कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिषठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, मेडीकल कॉलेज के डीन डाँ. अक्षय निगम व अधीक्षक डाँ . आर के एस धाकड़, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व टीएन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा व अमृत मीणा सहित संबंधित विभागों, जिला प्रशासन व पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए हजार बिस्तर के अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों व उनके परिजनों की सुविधा के लिए बनाए गए भवन (धर्मशाला) में जल्द से जल्द 32 कमरों में सेवाएँ देना शुरू करें। इनमें से 16 कमरें जिला रेडक्रॉस सोसाइटी व इतने ही कमरों में फर्नीचर सहित अन्य व्यवस्थाएँ मेडीकल कॉलेज के ऑटोनोमस फंड से करने के लिए उन्होंने कहा है। साथ ही जेएएच अस्पताल समूह के बिजली संबंधी कार्यों के मेंटीनेंश के लिए बेहतर ए-क्लास ठेकेदार से अनुबंध करने के निर्देश दिए।
संभाग आयुक्त ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में इलाज की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई एवं अन्य सुविधाएँ भी हमेशा सुदृढ़ रहें। इस काम में सभी विभाग सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा जिला प्रशासन, पुलिस व अस्पताल प्रबंधन आपसी समन्वय बनाकर मेडीकल कॉलेज व जेएएच परिसर में बेहतर कानून व्यवस्था बनाएँ।
संभाग आयुक्त ने जेएएच समूह में मरीजों व उनके परिजनों के लिए दीनदयाल रसोई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी कहा। मानसिक आरोग्य शाला में एनेसथीसिया विशेषज्ञ की सेवाएँ दिलाने में हो रही देरी पर संभाग आयुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन को आगाह किया कि यदि इस काम में अब जरा सी भी देरी हुई तो उनकी वेतन वृद्धियाँ रोक दी जाएँगी। बैठक में आयुर्वेदिक कॉलेज की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा जेएएच में कानून व्यवस्था संबंधी समस्या सामने आये तो संबंधित एसडीएम, पुलिस अधिकारी और अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी एक साथ निराकरण के लिए पहुँचे, जिससे समस्या का त्वरित समाधान हो सके। उन्होंने कहा जेएएच की कानून व्यवस्था को लेकर ये सभी अधिकारी एक-दूसरे के सतत संपर्क में रहें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदेल ने जेएएच परिसर में पर्याप्त संख्या में ऑडिओ रिकॉर्डिंग की व्यवस्था सहित सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए अस्पताल प्रबंधन से कहा। साथ ही कहा कि पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने में हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।
नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने बैठक में जानकारी दी शहर की खराब स्ट्रीट लाइट सुधार करने में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। यह व्यवस्था और सुदृढ़ हो इसके लिए एक एजेंसी को केवल दो विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी देने पर विचार किया जा रहा हैं। उन्होंने बतया कि शहर को डस्ट-फ्री करने की कडी में नई मशीने खरीदने की प्रक्रिया प्रचलन में है।
मेले में हाथ ठेलों को करें व्यवस्थित
संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने मेला सचिव को निर्देश दिए कि मेला परिसर में हाथ ठेलों को व्यवस्थित ढंग से निर्धारित स्थल पर खडे़ कराएँ, जिससे सैलानियों को आवगमन में कोई दिक्कत न हो। साथ ही आपात स्थिति में तत्काल सहायता पहुँचाई जा सके। इस काम में कोई ढिलाई न हो।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।