मप्र विस चुनावः मतगणना में चूक की न रहे कोई गुंजाइश, कलेक्टर ने दिए निर्देश

मप्र विस चुनावः मतगणना में चूक की न रहे कोई गुंजाइश, कलेक्टर ने दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनावः मतगणना में चूक की न रहे कोई गुंजाइश, कलेक्टर ने दिए निर्देश


जबलपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना का सारा काम भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपादित करने के निर्देश दिये हैं। सुमन गुरुवार शाम कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मतगणना की तैयारियों की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मतगणना की सारी तैयारियों को समय रहते इस ढंग से अंजाम देने के निर्देश रिटर्निंग अधिकारियों को दिये जिससे किसी भी तरह की चूक की कोई गुंजाइश न रहे। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारियों को ईटीपीबीएस से तथा फेसिलिटेंशन सेंटर्स पर प्राप्त डाक मतपत्रों की गणना में ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी।

बैठक में कलेक्टर सुमन ने सर्विस वोटर्स से ईटीपीबीएस से प्राप्त डाकमत पत्रों के सत्यापन हेतु क्यूआर कोड को स्केन करने से लेकर डाक मतपत्रों की गणना की प्रक्रिया के बारे में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी भी रिटर्निग अधिकारियों को दी तथा इनका अक्षरशः पालन करने कहा। उन्होनें ईव्हीएम की तरह स्ट्रांगरूम खुलने से लेकर काउंटिंग हाल तक डाक मतपत्रों को ले जाने तथा इनकी गणना की समूची प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश भी दिये।

उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि गणना प्रारम्भ करने के पहले उन्हें ईटीपीबीएस से प्राप्त सर्विस वोटर्स के डाक मतपत्रों, फेसिलिटेशन सेंटर्स में प्राप्त डाक मतपत्रों तथा दिव्यांग एवं 80 प्लस मतदाताओं और अतिआवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों से घर-घर जाकर प्राप्त किये गये डाकमत पत्रों की जानकारी उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं को देनी होगी। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह, स्मार्ट सिटी के सीईओ चंद्रप्रताप गोहिल एवं सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story