आईटी कंपनियों के संचालन में नहीं आने दी जाएगी कोई समस्याः संभागायुक्त दीपक सिंह
- समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष प्रकोष्ठ होगा गठित
इन्दौर, 13 जून (हि.स.)। इंदौर में ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस को प्रोत्साहित करने एवं इंदौर शहर की ब्रांडिंग एवं शहर में संचालित हो रही आईटी कंपनियों के संचालन में आ रही समस्याओं के निराकरण के संबंध में गुरुवार को यहां संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में इंदौर के पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, एमपीआईडीसी की कार्यकारी संचालक सपना जैन, अपर कलेक्टर सपना लोवंशी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने कहा कि इंदौर आईटी के क्षेत्र में बढ़ता हुआ शहर है। इंदौर में आईटी कंपनियों के संचालन में किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। अगर किसी आईटी कंपनी को किसी भी विभाग से संबंधित समस्या आ रही है तो उनका प्राथमिकता के साथ त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं कि एमपीआईडीसी में एक विशेष प्रकोष्ठ का गठन किया जाए , जहां विभागीय समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान की जानकारी देते हुए आईटी कंपनी से जुड़े प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़े , अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और पर्यावरण सुधार में भागीदार बनें।
बैठक में पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने कहा कि सुपर कॉरिडोर सहित सभी आईटी पार्क और ऐसे स्थान जहां पर बड़ी आईटी कंपनियां है वहां पर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का आग्रह भी किया। गुप्ता ने कहा कि आईटी कंपनियां अपराधों के रोकथाम, उसकी विवेचना तथा यातायात के सुधार में भी सहयोग करें। बैठक में नगर निगम, मध्यप्रदेश विद्युत मंडल, श्रम तथा राजस्व विभाग से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के संबंध में भी चर्चा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।