भोपालः क्रीसेंट रिसोर्ट के वाटरपार्क में डूबने से नौ साल के बच्चे की मौत
भोपाल, 5 मई (हि.स.)। राजधानी के नजदीक सीहोर जिले में स्थित क्रीसेंट रिसोर्ट के वाटर पार्क में डूबने से रविवार सुबह एक नौ साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने परिजनों के साथ यहां वीकेंड मनाने के लिए पहुंचा था। बच्चा परिजनों की मौजूदगी में वाटर पार्क के नजदीक खेल रहा था, तभी वह पानी में गिया गया और डूब गया। परिजनों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता गौरव राजपूत ने बताया कि वह व्यापारी है। वह रविवार सुबह अपनी पत्नी अर्चना, नौ साल के बेटे आरुष, दो साल के बच्चे आरव और भाभी के साथ वीकेंड मनाने के लिए क्रीसेंट वाटर पार्क गए थे। सुबह उनका बेटा आरुष वाटर पार्क के कम पानी वाले सेक्शन में तैरने की कोशिश कर रहा था, तभी वह पानी में डूब गया। उसकी मां अर्चना ने बच्चे को पानी से बाहर निकाला। पानी से बच्चे को निकालने के साथ ही वाटर पार्क प्रबंधन से फर्स्ट एड किट मांगी। जो वाटर पार्क में मौजूद नहीं थी। इसके चलते बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल लेकर गए, यहां चिकित्सकों ने मेडिकल जांच के बाद आरुष को मृत घोषित कर दिया।
इधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना करने के बाद मामले की जांच शुरू की। मृतक का अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जाएगी। पिता गौरव राजपूत ने बताया कि अरुष भोपाल के साकेत नगर स्थित निजी स्कूल से तीसरी कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरुष की मौत के बाद उन्होंने उसकी आंखें दान करने का फैसला किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।