जबलपुर : पर्यावरण गतिविधि द्वारा एनजीओ का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित

जबलपुर : पर्यावरण गतिविधि द्वारा एनजीओ का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : पर्यावरण गतिविधि द्वारा एनजीओ का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित


जबलपुर , 30 मई (हि.स.) पर्यावरण गतिविधि जबलपूर विभाग,नर्मदा भाग द्वारा महाराष्ट्र हाईस्कूल एनजीओ का एक सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सुनील श्रीवास्तव वृक्ष मित्र परिवार मुख्य वक्ता माननीय प्रांत संघचालक प्रदीप दुबे एवं मनीष कुलश्रेष्ठ प्रांत एनजीओ प्रमुख की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर 17 एनजीओ के बन्धु, मातृशक्ति सहभागी थे,इस विषय में शीघ्र एनजीओ समूह बैठकर योजना बनाने की सामुहिक सहमति बनी,साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस,प्रकृति वंदन विषय सामूहिक चर्चा की,प्रांत संघचालक प्रदीप दुबे ने भी पर्यावरण जैसे गंभीर विषय अनेकों उदाहरण के माध्यम से विषय का प्रतिपादन कर सामूहिक सहभागिता का आव्हान किया। इस अवसर नर्मदा भाग सघचालक दुर्गा प्रसाद ग्यारसिया, विभागसंयोजक धर्मेंद्र यादव,सहविभाग संयोजक मनोज कुशवाहा,भागसंयोजक देवेन्द्र शुक्ला,भागटोली बन्धु,मातृशक्ति,नगर संयोजक उपस्थिति की उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story