राजगढ़ः नवविवाहिता की मायके में संदिग्ध मौत

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः नवविवाहिता की मायके में संदिग्ध मौत


राजगढ़, 17 अगस्त (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्राम कांशी में 22 वर्षीय विवाहिता की शुक्रवार की रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम जमशेरपुरा हाल मायका कांशी निवासी बसंतीबाई(22) पत्नी सत्नारायण तंवर की मायके में संदिग्ध हाल में मौत हो गई, परिजन उसे बेसुध हालत में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि महिला कुछ दिन पहले ही मायके काशी गांव में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने पहुंची थी। मायका पक्ष के लोगों का कहना है कि बीती रात उसका पति सत्यनारायण तंवर मिलने ग्राम काशी पहुंची था और उसी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। महिला की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story