मप्रः भारत आदिवासी पार्टी से नवनिर्वाचित विधायक 300 किमी का सफर बाइक से तक कर पहुंचे भोपाल

मप्रः भारत आदिवासी पार्टी से नवनिर्वाचित विधायक 300 किमी का सफर बाइक से तक कर पहुंचे भोपाल
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः भारत आदिवासी पार्टी से नवनिर्वाचित विधायक 300 किमी का सफर बाइक से तक कर पहुंचे भोपाल


भोपाल, 6 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में रतलाम जिले के सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी से चुनकर आए नवनिर्वाचित विधायक कमलेश्वर डोडियार बुधवार को 300 किलोमीटर का सफर बाइक से तय कर भोपाल पहुंचे और अपनी विधानसभा से जुड़ी प्रक्रिया संपन्न कराई। दरअसल, कमलेश्वर को चुनाव जीतने के बाद विधानसभा से जुड़ी प्रक्रिया करने के लिए भोपाल आना था। पहले उन्होंने कार की व्यवस्था की। समय पर इसका इंतजाम नहीं हुआ तो वे अपनी बाइक से ही भोपाल के लिए निकल पड़े। उनके साथ बाइक पर उनका एक सहयोगी भी था। कुछ देर विधायक ने बाइक चलाई तो कुछ दूरी उनके सहयोगी ने नापी। पांच घंटे का सफर तय कर वे भोपाल पहुंचे।

दरअसल, मप्र की 230 सदस्यीय विधानसभा में कमलेश्वर डोडियार इकलौते विधायक हैं, जो गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेस हैं। यहां भाजपा ने 163 और कांग्रेस ने 66 सीटें जीती हैं, जबकि एक सीट भारत आदिवासी पार्टी को मिली है। सैलाना विधानसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के विधायक बने डोडियार के पास खुद की कार नहीं है। उनके पास अपनी एक बाइक है। जिस पर उन्होंने एमएलएल लिखवा लिया है। वे उसी बाइक से भोपाल आए हैं। डोडियार के पास न नौकरी है न धंधा। खेती से उनकी आजीविका चलती है और वकालत भी करते हैं। चुनाव लड़ने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। प्रचार में जो 12 लाख रुपये उन्होंने खर्च किए, उसे भी डोडियार ने आदिवासी समाज से आर्थिक मदद लेकर चुकाया है।

नवनिर्वाचित विधायक डोडियार बुधवार को सुबह 9 बजे अपने एक साथी के साथ सैलाना से भोपाल के लिए निकले थे। वे पांच घंटे में भोपाल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने विधानसभा पहुंचकर आवास आवंटन व अन्य प्रक्रिया की जानकारी ली।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story